रांची, अगस्त 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को सादगीपूर्ण रूप से केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली से परमवीर अलबर्ट एक्का चौक तक पदयात्रा निकाली गई। आदिवासी बचाओ मोर्चा और केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा की ओर से आयोजन हुआ। इससे पूर्व में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धंजलि दी गई। आदिवासी अधिकारों और मांगों के समर्थन में बैनर-पोस्टर के साथ पदयात्रा निकाली गई। पारंपरिक वेशभूषा, वाद्ययंत्रों के साथ निकाली गई पदयात्रा का समापन सिरमटोली वापस आकर हुआ। पूर्वमंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि आदिवासियों की अपनी विशिष्टता और पहचान है। गुरुजी ने आदिवासी अधिकारों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। हमारे पूर्वज क्रांतिकारियों ने जमीन बचाने के लिए बलिदान दिया। प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि आदिवासियों को एकजुट होकर हक की लड़ाई लड़नी होगी। ...