लोहरदगा, अक्टूबर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में मंगलवार शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चौक लोहरदगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। मौके पर मनीर उरांव ने कहा कि जब-जब हेमंत सरकार डरती है, पुलिस को आगे करती है। चाईबासा में अपने हक और सुरक्षा के लिए शांतिपूर्ण मांग कर रहे आदिवासी ग्रामीणों के साथ हेमंत सरकार के इशारे पर यह पुलिसिया दमन इस सरकार को बहुत महंगा पड़ने वाला है। सरकार के भ्रष्ट व्यवस्था के झारखंड के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ किया। पहले से गंभीर रोग से ग्रसित बच्चों को एचआईवी जैसे संक्रमित ब्लड रक्त युवा को चढ़ाना उसके बाद मुआवजा दो लाख की घोषणा यह बताता है कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार ने जनता को गूंगा बहरा घोषित कर दिया है। ताकि लोग अपने मूल अधिकारों को भी म...