अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र में नौ साल पहले होटल व्यावसायी जमील अहमद के बेटे आदिल की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में न्यायालय में बहस की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब फैसला सुनाने के लिए 19 दिसंबर की तिथि नियत की गई है। मामले में केला नगर चौराहा निवासी जमील अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 18 अगस्त 2016 को उनके बेटे आदिल खान की घर के पास चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। उसे एहतशाम ने फोन पर उसे बाहर बुलाया था। उस समय उसके चाचा सगीर अहमद उस समय सपा के जिला उपाध्यक्ष थे। इसके चलते घटना के बाद बवाल हो गया था। मामले में मुनीर के शूटर एएमयू के पूर्व छात्र समीर ककराला (बदायूं), एहतशाम, ईशान व केला नगर निवासी अंबर जाफरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। 23 जुलाई 2019 को समीर, एहतशाम व ईशान को आजीवन कारावास क...