मेरठ, अक्टूबर 10 -- क्राइम ब्रांच दिल्ली ने मेरठ में आदिल हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरार हमजा को रोहिणी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अत्याधुनिक पिस्तौल, तीन कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है। आरोपी हमजा मेरठ का रहने वाला है। उस पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बताया कि एक अक्तूबर को मेरठ के ऊंचा सिद्दीकनगर नगर निवासी आदिल नामक युवक की घर से बुलाकर नरहेड़ा के जंगल में उसके ही दोस्तों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। आदिल को पिस्तौल से सीने में तीन गोलियां मारी गई थीं। आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बनाया और इस वीडियो का 12 सेकेंड का हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वारदात के बाद से लोगों में भारी आक्रोश था। वारदात को अंजाम देने वालों में हमजा भी शामिल था। वह घटना ...