अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र में नौ साल पहले होटल व्यावसायी जमील अहमद के बेटे आदिल की चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में शुक्रवार को दिल्ली तिहाड़ में बंद आरोपी अंबर जाफरी की पेशी हुई। कड़ी सुरक्षा में उसे यहां लाया गया। कोर्ट में उसके बयान कराए गए। अब बहस के लिए नौ दिसंबर की तिथि नियत की गई है। बता दें कि कुख्यात समीर ककराला का साथी अंबर सत्र परीक्षण के दौरान फरार हो गया था। बाद में वह दिल्ली में पकड़ा गया, तभी से जेल में है। मामले में केला नगर चौराहा निवासी जमील अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 18 अगस्त 2016 को वे घर पर थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे वे अपने बेटे आदिल खान के साथ खाना खा रहे थे। तभी एहतशाम ने फोन पर उसे बाहर बुलाया। कुछ देर बाद घर के पास ही उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आदिल...