नई दिल्ली, जुलाई 17 -- बांग्लादेश ने बुधवार को श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में 8 विकेट से हराया। कोलंबे के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 132 रन बनाए, इसके जवाब में बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में दो विकेट पर 133 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस मैच में बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पीछे छोड़ दिया है। बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। रहमान ने 109 मैचों में 136 विकेट लिए हैं। रहमान ने दो बार पांच विक...