अररिया, जनवरी 30 -- अररिया, संवाददाता स्थानीय आजाद नगर वार्ड नंबर 20 के निवासी आदिल आलम ने बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में बाजी मारकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कृषि विभाग में विभिन्न पदों के लिए बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में 25 वर्षीय आदिल आलम का चयन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद के लिए हो गया है। अपने बेटे की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए पिता मुश्फिक आलम और काम साइमा खातून ने बताया कि आदिल की बुनियादी शिक्षा स्थानीय आइडियल एकेडमी और अस सबील एकेडमी में हुई थी। फिर उसने सबौर स्थित बिहार कृषि महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। बताया कि आदिल ने पहले ही प्रयास में ये कठिन परीक्षा क्लियर कर लिया। आदिल की सफलता पर बधाई देने वालों में नाना सोहेल आजम और बिहार के पूर्व मंत्री मंजर आलम के अलावा शौकत अली, मुख्तार आलम, महबूब आलम, डा...