घाटशिला, अक्टूबर 20 -- मुसाबनी, संवाददाता। आदिम महली माहाल के तत्वावधान में मुसाबनी स्थित जिला परिषद परिसर डाक बंगला में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता। तोरोप पारगाना सोबरा हेंब्रम ने की। बैठक में महली पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था पर हो रहे हमला की समीक्षा, आईएमएए की कार्यप्रणाली में पाई जा रही अनियमितताओं पर विचार-विमर्श करना और संगठन के भविष्य को लेकर ठोस नीतिगत निर्णय लेना था। बैठक में समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक में प्रमुख रूप से यह चर्चा हुई कि महली पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था पर बाहरी हस्तक्षेप और भ्रम फैलाने वाले तत्वों द्वारा लगातार प्रहार किया जा रहा है, जिससे समाज की एकता और परंपरा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर समाज की इस प्राचीन और गौरवशाली व्यव...