सराईकेला, नवम्बर 4 -- सरायकेला। पीएम जनमन योजना के तहत आज तीन चवलन्त मोबाईल एम्बुलेंस को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । एनएचएम झारखंड तथा हंस फाउडेंशन की और से विशेष रुप से कमजोर जनजातियो समुहो (पिवीटीजी) तथा गैर आदिम जनजातियो के मुफ्त इलाज हेतु मोबाईल एम्बुलेंस भेजे गये, जो नीमडीह, चांडिल तथा कुचाई प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न गांव में निवास करने वाले आदिम जनजातियो को मुफ्त इलाज मुहैया करायेगी । ये गाडियॉ माह में 24 दिन कार्य करेगी । एक मोबाईल युनिट में 5 सद्स्य रहेंगे जिसमे एम एमबीबीएस डॉक्टर, एक टेक्निशियन, एक कॉम्पाउंडर, एक एएनएम रहेंगे नीमडीह, चांडिल तथा कुचाई में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मोबाईल युनिट क्षेत्रो में भृमण कर आदिम जनजातियो का स्वास्थ्य जांच करेगी।मौजे पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि ये तीनो...