गुमला, नवम्बर 29 -- जारी, प्रतिनिधि । आजादी के 78 साल बाद परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के डूमरपानीमें आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ तो हो गया,लेकिन उद्घाटन के करीब छह महीने बीत जाने के बाद भी केंद्र अभी तक पूरी तरह चालू नहीं हो पाया है। सेविका के चयन न होने के कारण केंद्र केवल कागजों में संचालित है,जबकि गांव के आदिम जनजातीय समुदाय के बच्चों को आज भी बड़काडीह के आंगनबाड़ी केंद्र पर निर्भर रहना पड़ रहा है। यह स्थिति ग्रामीणों के बीच नाराजगी और चिंता दोनों पैदा कर रही है। डूमरपानी आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन तीन जून 2025 को पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी वर्णवाल द्वारा किया गया था। केंद्र गांव के ही बीरबल कोरबा के घर में संचालित करने के लिए निर्धारित है, लेकिन छह माह बाद भी सेविका नियुक्त न होने के कारण बच्चों के पोषण, टीकाकरण,प्री-स्कूल शिक्षा औ...