दुमका, अक्टूबर 19 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बांसकुली पंचायत के पंचायत भवन के समीप मैदान में शनिवार को आदिम जनजाति समुदाय जनसंवाद एवं समाधान कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद नलिन सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन, उपायुक्त अभिजीत सिन्हा, जिला परिषद के अध्यक्ष जॉयस बेसरा, सहायक समाहर्ता नाजिस अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर सांसद नलिन सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिम जनजाति समुदाय के उत्थान के लिए जनसंवाद एवं समाधान कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही प्रसंशनीय है l आदिम जनजाति समुदाय के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने से लोगों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त होगी और समाधान करने में मदद मिलेगी l मौके पर मौजूद लोगों को सांसद नलिन सोरेन ने सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की ज...