दुमका, सितम्बर 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा द्वारा सार्वजनिक करमा परव गुहियाजोरी, मकरो के दलमारनी मैदान में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संथाल परगना के सभी जिलों से तथा दूसरे राज्यों से भी भुइयां, घटवार-घटवाल समाज के लोग हजारों कि संख्या में इस अवसर कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम कि शुरुआत में करम अखाड़ा में करम देवता को पारंपरिक झूमर गीत गाकर जगाया गया एवं पवित्र करम डाल को करम अखाड़ा के बीच गाड़ा गया और करम देवता कि उपासना कि गयी। उसके बाद करमा पूजा के पुजारी बाबा ने वहां उपस्थिति सभी को करमा और धर्मा दोनों भाइयों कि कथा सुनाई और करमा पर्व का महत्व और उसकी पौरानिकता का व्याख्या किया। इस अवसर पर विभिन्न गांव से आये हुए महिला-पुरुष कि झूमर टीमों द्वारा बारी-बारी से पारंपरिक आदिवासी पोशाक में नृत्य और संगीत का ...