कोडरमा, जनवरी 11 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि डोमचांच के कानीकेंद गांव में आदिम जनजाति एवं आदिवासी परिवारों के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन, कोडरमा द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर यहां विशेष जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी रवि जैन द्वारा किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उप विकास आयुक्त रवि जैन ने कहा कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। इस विशेष शिविर के माध्यम से आदिम जनजाति एवं आदिवासी परिवारों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्या...