गुमला, मई 16 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । प्रखंड के सुदूरवर्ती परसापानी गांव की सैकड़ों आदिम जनजाति महिलाओं ने गुरूवार को विशुनपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव कर आंगनबाड़ी सहायिका चयन में अनियमितता का आरोप लगाया। चिलचिलाती धूप में लगभग 10 किमी की पैदल दूरी तय कर महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और ग्रामीण मुख्यालय पहुंचे और चयन प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की। आदिम जनजाति की महिलाओं ने कहा कि सहायिका पद के लिए गांव में ही योग्य महिलाएं मौजूद हैं। फिर भी बाहर की महिला को फर्जी तरीके से चयनित किया गया। उन्होने आरोप लगाया गया कि 14 मई को चयन टीम गांव पहुंची और बिना स्पष्ट जानकारी दिए ग्रामीणों से एक कागज पर हस्ताक्षर लेकर हेसराग गांव की महिला को सहायिका के रूप में चुन लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला परिषद सदस्य पवन उरांव मौके पर पहुंचे और आ...