चतरा, फरवरी 13 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिध। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देशानुसार हंटरगंज के चकला गांव स्थित आदिम जनजाति के बैगा परिवार के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के पीएलवी सह अधिकार मित्र कुमार विवेक रंजन और सरयु यादव के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। इस दौरान बैगा परिवार के लोगों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताया गया और उसका लाभ उठाने के लिए उन्हें उत्प्रेरित किया गया। इसके अलावा अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बैगा परिवार के लोगों को बताया गया। नालसा के द्वारा आदिम जनजाति परिवार और मजदूरों के लिए चलाए जाने वाले योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ हर हाल में उठाने की बात बैगा परिवार को बताया गया। बैगा परिवार ने अपनी समस्याओं क...