हजारीबाग, मई 30 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। चौपारण प्रखंड के वन क्षेत्र में बसा एक छोटे से गांव जमुनियातरी बिरहोर ठंडा में जश्न का माहौल है। इसी ठंडा से ताल्लुक रखने वाली आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय की दो बेटियों किरण कुमारी पिता रोहन बिरहोर और चानवा कुमारी पिता विष्णु बिरहोर ने मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन किया है। किरण कुमारी ने 409 अंक करीब 80% प्रतिशत और चानवा ने 332 अंक करीब 66 प्रतिशत लाकर न सिर्फ प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की,बल्कि अपने बिरहोर समुदाय के लिए एक उम्मीद का किरण बनकर दूसरे बिरहोर बच्चों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन गए हैं। उन्होंने आदिम जनजाति बच्चों का मार्ग प्रशस्त किया है। कस्तूरबा विद्यालय ने चोपारण की छात्राएं हैं किरण कुमारी और चानवा दोनों छात्राएं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चौपारण में पढ़ाई की है।यह विद्यालय उन...