पलामू, मई 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के आदिम जनजाति बहुल कोकाडू गांव में अप्रैल-2025 के अंतिम सप्ताह में पहली बार बिजली पहुंची। इससे आम ग्रामीणों में काफी खुशी है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर डिविजन के वरीय प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने कोकाड़ू गांव में बिजली पहुंचा दिए जाने की पुष्टि की है। संतोष कुमार ने बताया कि रामगढ़ प्रखंड के बांसडीह पंचायत अंतर्गत चुनहटवा गांव के कोकाड़ू टोला में करीब 40 घर आदिम जनजाति समुदाय है। उनके लिए अभी तक बिजली की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर डिविजन ने बिजली बहाल करने के लिए हाइटेंशन 11 केवी के लिए 1.75 सर्कल किलोमीटर और लो टेंशन के पांच सर्कल किलोमीटर तार लगाया गया है। इलेक्ट्रिक तार को सुगमता से गां...