गढ़वा, अगस्त 8 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत चकरी गांव के आदिम जनजाति परिवारों को पिछले 6 माह से दाल, चीनी और नमक नहीं मिल रहा है। आधार कार्ड सुधार कराने को लेकर गुरुवार को अपने पंचायत सचिवालय पर पहुंचे रामाधार कोरवा, मोती कोरवा, विनोद कोरवा, रामचंद्र कोरवा, शिव पूजन कोरवा, देव कालिया कुअर, अंजू देवी, कुंती देवी, आशा देवी सहित अन्य लोगों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुरू से ही उनके दरवाजे पर दाल, चावल, चीनी और नमक पहुंच जाता था। बीच में इसकी व्यवस्था को बदलकर गांव के ही जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से वितरण करवाना शुरू कर दिया गया। जब इसका लोगों ने विरोध करना शुरू किया तो विभागीय पदाधिकारियो के द्वारा पुनः उनके दरवाजे पर ही उक्त खाद्यान्न वितरण कराना शुरू करा दिया गया। साथ ही कहा कि पहले से हम लोगों को सभी तरह का सामग्री नियत स...