सिमडेगा, जून 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। आईटीडीए परियोजना निदेशक सरोज तिर्की की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजना के सफल आयोजन को लेकर बैठक हुई। बताया गया कि योजना के तहत विशेष शिविर 15 से 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे। शिविर के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों में निवास करने वाले आदिम जनजाति परिवारों को सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। शिविर के तहत 16 जून को कुरडेग के गड़ियाजोर में 74 परिवार, 17 जून को खिण्डा के 19 परिवार सहित अन्य कई गांवों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बीडीओ एवं सीओ को शिविर को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में एसी ज्ञानेन्द्र, डीएसई दीपक राम, सभी बीडीओ, सीओ सहित अन्य उपस्थित थे। -

हिंदी हि...