गढ़वा, दिसम्बर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डीसी दिनेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे फरियादियों ने राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, अतिक्रमण, योजनाओं का लाभ, रोजगार सृजन सहित अन्य समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा। जनसुनवाई में 70 आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर डीसी ने सभी आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई में चिनियां प्रखंड के मसरा निवासी सविता कुमारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आदिम जनजाति (कोरवा) बहुल टोला में 87 लाभान्वित बच्चों को पोषाहार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है क्योंकि आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन की प्रक्रिया दो बार स्थगित हो चुकी...