घाटशिला, फरवरी 3 -- भारत आदिवासी पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन और सामाजिक कार्यकर्ता रोशन पूर्ति ने कालचिती पंचायत के अंतर्गत रामचंद्रपुर सबर बस्ती का सोमवार को दौरा किया। मृतक जुंआ सबर के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिए। उनके परिवार में केवल महिला ही है। मृतक की पत्नी जंगल से लकड़ी लाकर बेचती है। बस्ती में सबरों के आवास जर्जर सिथति में हैं ,अगर समय रहते मरम्मत नहीं किया तो बड़ा हादसा हो सकता है। मदन मोहन ने कहा कि आदिम जनजाति के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना और कार्य नाकाफी है। उनका जनसंख्या लगातार कम हो रहा है। जीवन स्तर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो पूरे समुदाय का विलुप्त हो जायेगी। मदन मोहन ने कहा कि आदिम जनजातियों का विशेष ध्यान नहीं देने के कारण आज यह बदहाल...