गुमला, मार्च 24 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड के रेड़वा पंचायत भवन में नेशनल बी कीपिंग एंड हनी मिशन (राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन) के तहत आदिम जनजाति की महिलाओं के लिए आयोजित सात दिनी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन रविवार को हुआ। यह प्रशिक्षण उद्यान विभाग गुमला द्वारा संचालित किया गया।समापन समारोह में जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन ने कहा कि यदि महिलाएं लगन और मेहनत से इस कार्य को आगे बढ़ाएंगी,तो आने वाले दिनों में रेड़वा गांव को मधुमक्खी पालन का हब बनाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में चुनौतियां आ सकती हैं,लेकिन धैर्य और निरंतरता से यह कार्य सफल होगा। बीडीओ जोसेफ कंडुलना ने कहा कि मधुमक्खी पालन महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है। साथ ही, उन्होंने बताया कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तहत ...