जमशेदपुर, जुलाई 2 -- पटमदा: जोहार बिदु चांदान मार्शल माडवा की ओर से हूल माहा के मौके पर पटमदा के लावा टोला सालबनी में आयोजित दो दिवसीय संथाली ड्रामा प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को हो गया। इसमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बोरो थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव से आए कलाकारों की टीम को पहला पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने दिया। इस संबंध में चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि आदिम खेरवाल रूसिका गायान महल बसंतपुर ने सान्ताड़ हूल नामक ड्रामा के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि सुनील कुमार मांडी के नेतृत्व में टीम ने सिदो - कान्हु, फूलो- झानो, चांद - भैरव के संघर्षों की कहानी को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। मौके पर लावा पंचायत के मुखिया ...