लातेहार, जुलाई 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की प्रमुख सुशीला देवी ने आदिम जनजाति के लाभुको को राशन वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। प्रमुख ने इसकी शिकायत डीसी से की है। प्रमुख सुशीला देवी ने बताया कि मोरवाई के सैदुप में क्षेत्र दौरा पर वह गई थी। इस दौरान आदिम जनजाति लाभुको से जानकारी मिली कि राशन कार्ड में 7 जून और 22 जून को राशन देने के बारे में दर्ज किया गया है। जबकि 30 दिनों के अंदर सिर्फ एक बार एक -एक पैकेट राशन उन्हें दिया गया है। उन्होंने बताया कि घर -घर राशन पहुंचाने के बजाय एक स्थान पर निश्चित कर उन्हें राशन वितरण किया जाता है। ऐसी स्थिति में दो -तीन किलोमीटर दूर रहने वाले लाभुको को राशन वितरण की सूचना नही मिल पाती है। लाभुको को राशन को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। कुछ आदिम जनजाति के लाभुको को 6 से 8 महीने का राशन नह...