गाज़ियाबाद, फरवरी 10 -- गाजियाबाद। साहिबाबाद निवासी आदित्य सिंह को उत्तराखंड की तरफ से कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में भाग लेने के लिए सोमवार को सम्मानित किया गया। उन्हें उनके कोच द्वारा एकेडमी में सम्मानित किया गया और उम्मीद जताई कि भविष्य में वह कई और बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। आदित्य सिंह के कोच अनीश मलिक ने बताया कि आदित्य सिंह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज है। उनका चयन कर्नल सीके नायडू अंडर 23 ट्रॉफी में उत्तराखंड की तरफ से हुआ था। उनको प्रतियोगिता में उत्तराखंड की तरफ से भाग लेते हुए कर्नाटक और त्रिपुरा के खिलाफ दो मैच में खेलने का अवसर मिला था, जिसमें से आदित्य ने कर्नाटक के खिलाफ 33 रन की पारी खेली थी। अनीस मलिक ने बताया कि कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी खेलने से आदित्य के खेल में और आत्मविश्वास बढ़ा है। इससे उनके खेल में और निखार आएगा। ...