रांची, सितम्बर 29 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की श्रीश्री केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन सोमवार को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने किया। इस दौरान कांके उप प्रमुख अजय बैठा, जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी, मुखिया रामलखन मुंडा, पूर्व उप मुखिया बेनीराम के साथ ग्रामीण मौजूद थे। उद्घाटन के साथ ही यहां चार दिनी दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो गया। अध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि यहां षष्ठी से लेकर विजयदशमी तक माता के अनुष्ठान और भोग वितरण के साथ कई कार्यक्रम होंगे। पूजा का विसर्जन शोभायात्रा दो अक्तूबर को शाम में निकाली जाएगी। इस दौरान रावण दहन किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान समिति के प्रभात भूषण, बेनीराम, दीपक, कृष्णा, अनिल, अदित, प्रकाश, पुरुषोत्तम, तारा, दशरथ, परमानंद, रूपलाल, दीपू, रोशन और अनूप आदि मौजूद थे

हिंदी हिन...