प्रयागराज, मई 11 -- ब्राह्मण परिषद की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का चुनाव किया। निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष के पद पर आदित्य शर्मा, महासचिव अमित अवस्थी, उपाध्यक्ष रामकृष्ण पांडेय, इंजी. शेखर पांडेय, ज्योति भूषण तिवारी, श्याम मिश्रा, प्रवक्ता केपी मिश्र, अतुल मिश्रा, अनिल मिश्रा, दीपक मिश्र व अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र ने पांच विधवाओं को 1000 रुपये धनराशि सहायता प्रदान की। नए पदाधिकारियों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...