चम्पावत, मई 9 -- सुई खैंसकांडे के आदित्य महादेव मंदिर परिसर में रुद्र महायज्ञ हुआ। इस दौरान तमाम धार्मिक अनुष्ठान हुए। भंडारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार को मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया। जाप, 11 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, हवन, तर्पण और महाआरती हुई। पुरोहित बसंत चौबे, जगदीश चौबे, विपिन त्रिपाठी, मनोज पांडेय, गणेश पांडेय, सोनू पांडेय, देवकी नंदन तिवारी ने धार्मिक अनुष्ठान कराए। आयोजक चंद्रशेखर चौबे, राजेश चौबे,भुवन चौबे और योगेश चौबे ने आभार जताया। यहां पीतांबर चौबे, सचिन जोशी, भुवन चौबे, संजय जोशी, विद्याधर जोशी, ईश्वरी नाथ, हरीश तलनिया, गोपाल सिंह माहरा मौजूद रहे। :

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...