नई दिल्ली, फरवरी 16 -- सलमान खान के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेसेज के तौर पर काम किया है। एक्ट्रेस ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्टर आदित्य पंचोली से जुड़ा किस्सा बताया। शीबा ने बताया कि 1995 में आई फिल्म सुरक्षा के सेट पर आदित्य पंचोली के साथ उनकी बड़ी बहस हुई थी। बात इतनी बढ़ गई थी कि एक्टर ने उन्हें बीच सड़क पर गालियां देने शुरू कर दी थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस बहस के बाद इतना डर गई थी कि वो दोबारा कभी उस फिल्म के सेट पर नहीं लौटीं। शीबा आकाशदीप ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया, "वो देर रात की बात थी, मैं दो शिफ्ट्स करने के बाद सेट पर आई थी। अपनी कार में कंबल में लिपटी सो रही थी। जब शॉट देने के लिए बाहर निकली, उस समय सेट पर वैन भी नहीं थी। निर्देशक ...