रुडकी, मई 24 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र आदित्य नायक ने जेईई मेन परीक्षा में देश में 155वीं रैंक हासिल कर अपने माता पिता, प्रदेश और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। आदित्य ने एप्टीट्यूड टेस्ट में 99.97 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रर्दशन किया है। इस पर विद्यालय प्रधानाचार्य और समस्त शिक्षकगणों ने कहा कि आदित्य की यह उपलब्धि उनके परिवार और विद्यालय के लिए गर्व की बात है। आदित्य के पिता अनुपम नायक और माता नीलिमा नायक, विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा, राम अग्रवाल, अर्जुन बत्रा, ध्रुव अग्रवाल, सिद्धार्थ बत्रा और कार्तिक अग्रवाल ने आदित्य को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...