रामगढ़, जून 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डीएवी गिद्दी के छात्र आदित्य कुमार जेईई-एडवांस के परीक्षा में 5359 रैंक प्राप्त किया है। आदित्य कुमार के जेईई-एडवांस के परीक्षा में सफलता प्राप्त करके माता पिता, विद्यालय परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदित्य कुमार ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। आदित्य के पिता अरविंद कुमार सीसीएल में कार्यरत हैं और माता रूपा देवी गृहणी हैं। विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने आदित्य और उनके माता- पिता को इस शानदार उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...