गाजीपुर, जून 16 -- सादात। नगर के वार्ड तीन निवासी आदित्य देव और शिशुआपार निवासिनी प्रिया भारद्वाज ने नीट क्वालीफाई कर परिजनों का मान बढ़ाया है। आदित्य देव का आल इंडिया रैंक 12357 और ओबीसी रैंक 5292 है। उसने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल किया है। आदित्य की माता रीता यादव और पिता धर्मदेव यादव सादात के ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं और धर्मदेव यादव वर्तमान समय सुभासपा के प्रदेश महासचिव हैं। इनका बड़ा बेटा उत्कर्ष देव पहले ही नीट क्वालीफाई करके डाक्टर बन चुका है। ऐसे में दूसरे बेटे के भी डाक्टर बनने से परिजन फूले नहीं समा रहे। उधर शिशुआपार की प्रिया भारद्वाज ने 544 अंक प्राप्त किया है। उसकी उपलब्धि पर पिता सेवानिवृत्त फौजी भोला राम, मां विमला देवी, दादा बलिराम, दादी इंद्रवासी, पूर्व प्रधान बालगोविंद राय, वीरेंद्र राजभर आदि ने हर्ष जताया है।

हिंद...