नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों का समर्थन किया। राहुल ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी कर चुनाव आयोग ने भाजपा को राज्यों में जिताने में मदद की। ठाकरे ने कहा कि राहुल द्वारा उठाया गया मुद्दा दलगत राजनीति का नहीं, बल्कि हर भारतीय के वोट की कीमत का है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि एक बार फिर राहुल ने चुनाव आयोग की उस धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है जो भाजपा को राज्यों में जिताने में मदद करती है। दुनिया सबूतों के साथ देख रही है कि कैसे हमारे चुनाव अब स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रहे। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को चाहे उसकी राजनीतिक विचारधारा कुछ भी हो, राहुल का भाषण देखना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...