हापुड़, फरवरी 28 -- देश को रोगमुक्त और लोगों को स्वस्थ्य रखने को लेकर चलाई जा रही कवायद के तहत दिल्ली में आयोजित की गई अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में आदित्य चौहान आरोग्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए। देश को रोगमुक्त और लोगों को पूरी तरह स्वस्थ्य रखने को लेकर व्यापक कवायद जा रही है। हॉलिस्टिक हीलिंग पद्धति में समग्र उपचार के तहत व्यक्ति के मन, आत्मा, भावना को भी शुद्ध किया जाता है। दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित की गई अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में देश से जुड़े हॉलिस्टिक हीलर्स द्वारा शिरकत की गई। सेमीनार का आयोजन डॉ.शाइस्ता खान, डॉ.विरेंद्र राठी, डॉ.भूपेंद्र शर्मा द्वारा संचालित एचएचओ टीम द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ.चंद्रकांत, एस पांडव, डॉ.गौरव गुप्ता, रिटायर्ड पुलिस कमिश्नर आरएस कटारिया, संजीव गर्ग, यूरोप से...