रुद्रपुर, अक्टूबर 29 -- किच्छा, संवाददाता। आदित्य चौक से दीन दयाल चौक तक मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए प्रथम चरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिससे शहर का प्रवेश द्वार आधुनिक लाइटों की रोशनी में चकाचौंध होगा। बुधवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि वह किच्छा शहर के प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण के लिए काफी समय से प्रयासरत थे। इसकी स्वीकृति मिलने पर जहां एक ओर स्थानीय लोगों को आदित्य चौक पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी। बेहड ने बताया कि चौड़ीकरण प्रस्ताव के प्रथम चरण में 2 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बिजली विभाग के पोलो व पेयजल पाइपों की शिफ्टिंग के साथ ही अन्य विभागों की लाईनों की शिफ्टिंग का कार्य पूरा किया जाएगा। प्रथम चरण में शिफ्टिंग कार्य पूरा होने पर चौड़ीकरण एवं स...