रुद्रपुर, जनवरी 30 -- आदित्य चौक पर गन्ने से लदा ट्रक खराब हो गया। इसके कारण एनएच-74 पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को रुद्रपुर की ओर से आ रहा गन्ने से लदा ट्रक आदित्य चौक के पास सड़क पर खराब हो गया। ट्रक के खराब होने के कारण एनएच- 74 पर जाम लग गया। इस कारण एनएच-74 पर पूरे दिन वाहन रेंगते रहे। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार शाम तक जाम की स्थिती बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...