कानपुर, जून 13 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से आबद्ध व वंडर्स क्लब की ओर से चल रही द्वितीय दीबा नसीम खान समारक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में आदित्य किचन गैलरी ने क्रेजी रेंजर्स क्लब को रोमांचक मुकाबले में 18 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में रचित फाइनेंशियल सर्विसेज ने पटेल प्रॉपर्टीज को पांच विकेट से हराया। किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान ए पर खेले गए मैच में आदित्य किचन गैलरी ने 32 ओवर में 115 रन बनाए। टीम की ओर से राघवेंद्र पाल ने 39 रन व अभिषेक ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में ईशु सचान ने चार व आरिस अंसारी ने तीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में क्रेजी रेंजर्स की पूरी टीम 29.2 ओवर में महज 97 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से ईशु सचान ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। गेंदबाजी में अंबर ने ...