कानपुर, जून 17 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से आबद्ध एवं वांडर्स क्लब की ओर से आयोजित द्वितीय दीबा नसीम खान स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें आदित्य किचन गैलरी ने शुभ आनंदम एकादश को और आनंदेश्वर पॉलीपैक ने स्पार्क इंटरनेशनल को हराया। बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आदित्य किचन गैलरी और आनंदेश्वर पॉलीपैक के बीच खेला जाएगा। कानपुर साउथ-बी मैदान पर पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें शुभ आनंदम एकादश ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन बनाए। टीम की ओर से दिव्यांश पांडेय ने 45 रन, अर्पित राय ने 35 रन, सार्थक राना ने 25 रन, रिषभ गौतम ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में रिषभ विश्वकर्मा व गोविंद गुप्ता ने तीन-तीन विकेट लिया। जवाब में आदित्य किचन गैलरी एकादश ने 9 विकेट पर 198 रन बनाकर...