किशनगंज, मई 25 -- पौआखाली, एक संवाददाता। यूपीएससी की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल आदित्य झा को बधाई देने भाजपा नेता सह पूर्व विधायक सिकंदर सिंह उनके पैतृक आवास पहुचे। आदित्य झा किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के खानाबाड़ी (रसिया) गांव निवासी हैं। पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने आदित्य झा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यूपीएससी जैसी चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करना एक असाधारण उपलब्धि है। यह सफलता किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उन्हें बड़े सपने देखने व उन्हें साकार करने की दिशा में प्रेरित करेगी। इस अवसर पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि धनपति सिंह, पूर्व मुखिया सुकुमार सिन्हा, श्याम झा, मानिक सिन्हा, आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...