हाजीपुर, जून 17 -- लालगंज, संवाद सूत्र। हाजीपुर प्रखंड के सहवाजपुर गांव के महेश पांडेय के पोता आदित्य कुमार ने इंडियन स्टैटिकल इंस्टीट्यूट की परीक्षा में पूरे देश में 19 वां रैंक लाने से पूरे गांव क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। लोग उसकी सफलता पर उसे बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। वहीं,उसके चाचा सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉं हरि नारायण पांडेय ने बताया कि 2024 में अपने प्रथम प्रयास में ही आदित्य जेईई निकालकर एनआईटी कर्नाटक में एडमिशन ले लिया था। पर उसकी इच्छा स्व. वशिष्ठ नारायण सिंह की तरह गणितज्ञ बनने की हैं। इसलिए आईएसआई की तैयारी में लगा रहा। अब उसका आईएसआई का सर्वोच्च संस्थान कोलकाता में नामांकन हो जाएगा। जहां से स्व.वशिष्ठ बाबू ने पढ़ाई की थी। आदित्य के पिता नील कमल चंचल बिलासपुर में इंजीनियर और मां प्रतिभा गृहिणी हैं।

हि...