प्रयागराज, अगस्त 17 -- आदित्य कुमार सिंह गोविंदपुर स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट रेजिडेंट सोसाइटी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। आवासीय योजना में रविवार को हुए चुनाव में धीरज कुमार पांडेय निर्विरोध सचिव निर्वाचित हुए। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की देखरेख में गठित की गई कमेटी में उदय प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, सौरभ प्रधान सह सचिव, प्रमिला देवी पटेल कोषाध्यक्ष, रेनू गुप्ता सांस्कृति संयोजक, भुवनेश्वर मिश्रा, मीना श्रीवास्तव और हिमांशु मौर्या सदस्य चुने गए। 140 फ्लैटों की आवासीय योजना में कुल 92 मतदाता थे। इनमें 60 लोगों ने मतदान में भाग लिया। चुनाव के बाद सोसाइटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह एवं सचिव धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा पूर्णता प्रमाणपत्र तो जनवरी 2024 में निर्गत कर दिया, लेकिन कार्य आज भी अधूरे हैं। हम सोसाइटी के माध्...