जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- टाटानगर रेलवे अस्पताल के अधीनस्थ उपस्वास्थ केंद्र सिनी एवं आदित्यपुर में डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। दक्षिण पूर्व जोन की मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉक्टर अंजना मल्होत्रा के समक्ष रेलवे में सक्रिय सभी यूनियन और संगठन के सदस्यों ने यह मुद्दा अलग-अलग उठाया है। रेलवे नेताओं के अनुसार,सिनी एवं आदित्यपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं रहने से कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...