आदित्यपुर, नवम्बर 18 -- आदित्यपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की आदित्यपुर रनिंग शाखा के आह्वान पर सोमवार को आदित्यपुर स्टेशन में रनिंग स्टाफ ने माइलेज किलोमीटर भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वर्षों से भत्ते में वृद्धि नहीं होने से लोको पायलट, विद्युत लोको पायलट, ट्रेन प्रबंधक और शंटर सहायक आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। आदित्यपुर शाखा के पदाधिकारी मुकेश सिंह ने कहा कि माइलेज भत्ता रनिंग स्टाफ के श्रम और जिम्मेदारी का मूल आधार है। इसके बिना कर्मचारियों के जीवन-यापन पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से तत्काल भत्ता बढ़ाने की मांग की। वहीं, एसके गिरि, अमित कुमार और अरनव दास ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि यदि मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आ...