जमशेदपुर, अगस्त 4 -- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है, फिर भी रेलवे वाणिज्य विभाग ने स्टेशन पर वेटिंग हॉल का ताला नहीं खोला है। इससे लोकल ट्रेन के यात्रियों को परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि आरवीएनएल ने एक वर्ष पूर्व आदित्यपुर स्टेशन को चक्रधरपुर मंडल रेलवे के हवाले कर दिया। रेलवे आदित्यपुर से हटिया मेमू ट्रेन का परिचालन भी करने लगी है। 11 जोड़ी ट्रेनें अप-डाउन में आदित्यपुर स्टेशन पर पहले से रुक रही हैं। दर्जन भर ट्रेनों के हजार से अधिक यात्रियों का 24 घंटे में आदित्यपुर स्टेशन से आवागमन होता है। जानकार बताते हैं कि रेलवे दिसंबर तक टाटानगर से खुलने वाली विभिन्न मार्ग की आधा दर्जन ट्रेनों को आदित्यपुर स्टेशन से चलाने की तैयारी में है। ऐसे में वेटिंग हॉल नहीं खुलने से यात्रियों को स्टेशन पर समय गुजारने में दि...