जमशेदपुर, अप्रैल 16 -- जमशेदपुर। आदित्यपुर स्टेशन से पहली बार चक्रधरपुर मंडल रेलवे बुधवार सुबह 4.30 बजे टाटानगर-हटिया मेमू ट्रेन को झंडी दिखाई। एक महीने के ट्रायल पर आदित्यपुर स्टेशन से रवाना ट्रेन में 140 से ज्यादा यात्री सवार हुए। टाटानगर में यात्रियों को जागरूक करने के लिए कई जगह पोस्टर लगाने के साथ पूछताछ केंद्र से घोषणा की जा रही थी जबकि वाणिज्य कर्मचारियों की टीम टाटानगर स्टेशन पर मंगलवार देर रात से सक्रिय थे कि हटिया के यात्रियों को आदित्यपुर भेजा जा सके। इधर, यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की चौकसी आदित्यपुर स्टेशन पर बढ़ गई थी। आदित्यपुर के कई समाजसेवी स्टेशन पर मौजूद थे। इससे ट्रेन के गार्ड और लोको पायलट को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...