जमशेदपुर, जनवरी 28 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक तरुण भूरिया ने मंगलवार को आदित्यपुर से टाटानगर होकर सलगाझुडी केबिन तक थर्ड लाइन का निरीक्षण किया। आदित्यपुर में डीआरएम द्वारा आरवीएनएल को स्टेशन का काम जल्द खत्म करने का आदेश दिया। वहीं, सलगाझुडी में थर्ड लाइन को लेकर सिग्नल, ट्रैक्शन व अन्य परिचालन यंत्रों की स्थिति जांची जबकि परिचालन व इंजीनियरिंग अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। डीआरएम ने सलगाजुड़ी रेलवे क्रॉसिंग का भी निरीक्षण किया, जहां ओवरब्रिज बनाने की योजना है। इधर, रेल जीएम भी चाकुलिया से स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए टाटानगर आ रहे हैं, जहां सांसद के साथ परसूडीह के झारखंडनगर में रेलवे नोटिस पर वार्ता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...