जमशेदपुर, अगस्त 26 -- जमशेदपुर। कोल्हान का प्रमुख रेलवे स्टेशन आदित्यपुर एक बार फिर चर्चा में है। झारखंड चेतना मंच ने यहां ट्रेनों के ठहराव और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। इसी कड़ी में मंच की ओर से 28 अगस्त गुरुवार सुबह 8 बजे से आदित्यपुर स्टेशन के प्रवेश द्वार पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा।इस कार्यक्रम का आयोजन झारखंड चेतना मंच के सुरेश धारी, समरेंद्र तिवारी, राहुल यादव और अन्य सदस्यों द्वारा किया जाएगा।चेतना मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रतिदिन हजारों यात्री आदित्यपुर से यात्रा करते हैं, लेकिन सुविधाओं का अभाव और ट्रेनों का स्टॉपेज न होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मंच के सुरेश धारी, समरेंद्र तिवारी और राहुल यादव ने बताया कि लंबे समय से रेलवे से मांग की जा रही है कि कई महत्वपूर्...