आदित्यपुर, अगस्त 28 -- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर झारखंड चेतना मंच के द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से झारखंड चेतना मंच के सुरेश धारी, समरेंद्र तिवारी, राहुल यादव आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ज्ञात हो की रेलवे के द्वारा कोरोना कल के समय से ही कई ट्रेनों का ठहराव आदित्यपुर में बंद कर दिया गया था, लेकिन कोरोना काल बीतने के बाद भी उन ट्रेनों को आदित्यपुर में ठहराव प्रारंभ नहीं किया गया है। ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान में समाजसेवी और रेल यात्रीगण शामिल हुए। उन्होंने इस मांग का पुरजोर समर्थन किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंबुज कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने झारखंड चेतना म...