जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- टाटानगर से सटे आदित्यपुर स्टेशन और यार्ड के बीच दो नई लाइन जल्द बिछेगी। चक्रधरपुर रेल मंडल ने परिचालन व इंजीनियरिंग समेत अन्य विभाग से नई लाइन का सर्वे कराया है ताकि, मालगाड़ियों से ढुलाई बढ़ायी जा सके। यार्ड की दोनों नई लाइन थर्ड लाइन से जुड़ेगी। इससे डांगुवापोसी और चक्रधरपुर की ओर से आ रही मालगाड़ियों को स्टेशन की लाइन पर नहीं जाना पड़ेगा। टाटानगर के विस्तारीकरण साथ ही यहां ट्रेनों के दवाब को कम करने के लिए आदित्यपुर को टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। स्टेशन के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के बाद अब रेलवे ने माल ढ़ुलाई पर भी फोकस किया है। यही कारण है कि यहां इसके लिए दो नई लाइन बनाई जाएगी। दक्षिण पूर्व जोन के आदेश पर चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों और यार्ड के आसपास लूप लाइन भी बनाए जा रहे ह...