जमशेदपुर, मई 15 -- आदित्यपुर यार्ड में लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर सरायकेला जिले के कुकड़ू निवासी 21 वर्षीय युवक बुद्धू गोराई की मौत हो गई। यह हादसा बीती रात का है। बताया गया कि बुद्धू अपने बड़े भाई दीपक गोराई के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आदित्यपुर स्थित विद्युतनगर आया था। रात में खाना खाने के बाद बुद्धू ने भाई से कहा कि वह सोने के लिए बुआ के घर जा रहा है। सुबह दीपक ने जब बुआ से संपर्क किया, तो पता चला कि बुद्धू रात में घर नहीं पहुंचा था। उसी दौरान दीपक के मोबाइल पर टाटानगर रेल पुलिस के एक पदाधिकारी का फोन आया, जिसमें बुद्धू की ट्रेन से कटकर मौत की सूचना दी गई। यार्ड की लाइन नंबर 9 पर शव मिलने के बाद पहले आत्महत्या की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन परिजनों के आने पर मामला दुर्घटना से हुई मौत का निकला। जीआर...